Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

अग्निपथ योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले- विपक्ष कर रहा भ्रमित

हरिद्वार/देहरादून, न्यूज़ आई । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अग्निपथ योजना की जमकर तारीफ की है। उन्होंने खूबियां बताते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए युवाओं को स्किल्ड होने के साथ-साथ रुपए भी मिलेंगे। साथ ही आगे रोजगार की गारंटी भी मिल रही है। भविष्य में उनके लिए स्टेट पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स में सभी जगह स्थान रिजर्व किया गया है।
उन्होंने अग्निपथ को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको मोदी सरकार के अलावा कुछ नहीं दिखता। ऐसे लोग इन युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से ऐसे नेताओं के भ्रम में ना आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर अग्निपथ योजना को गंभीरता से देखेंगे तो अग्निपथ देश को एक नई दिशा देने का काम करेगा। केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि अग्निपथ योजना के माध्यम से अब हम देश के युवाओं को रोजगार दे सकेंगे।
उन्होंने कहा कि आज आर्मी के अधिकारी व आर्मी से जुड़े लोग इस योजना के पक्ष में खड़े होकर बोल रहे हैं। देश के कुछ लोग जिनको मोदी सरकार के अलावा कुछ नहीं दिखता, वह युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह है कि इन नेताओं के भ्रम में ना आएं। मोदी सरकार पर भरोसा रखें।