Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

भारत विकास की नई गाथा लिख रहा है, इसमें आपकी सबसे बड़ी भूमिका: पीएम मोदी

न्यूज़ आई : पीएम मोदी ने शनिवार  को विशाखापट्टनम में 10,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने 7,619 करोड़ रुपये की चार अन्य पूरी हो चुकी परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इसी के साथ उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्हें मुख्य रूप से विशाखापट्टनम के इतिहास, व्यापार और विकास पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि 10 हजार करोड़ से अधिक रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम की आकांक्षाओं का माध्यम बनेगी. ये परियोजनाएं आधारभूत संरचना से लेकर ईज ऑफ लिविंग से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक कई नए आयाम खोलेगी, विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. पीएम ने कहा कि भारत विकास की नई गाथा लिख रहा है, इसमें आपकी सबसे बड़ी भूमिका है.