Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

थैलेसीमिया / रेडक्रॉस दिवस पर 375 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया

देहरादून, न्यूज़ आई : जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय मांडूवाला के संयुक्त तत्वावधान में विश्व थैलेसीमिया दिवस एवं विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर “मेगा रक्तदान शिविर” का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। चांसलर संजय बंसल ने बताया कि हम ग्रुप की स्थापना के 18 साल बाद से इस तरह का आयोजन कर रहे हैं। कैंप का उद्घाटन डॉ. अजय कुमार, डायरेक्टर स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल स्टेट, प्रो. (डॉ.) प्रीति कोठियाल, वीसी, डीबीयूयू, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. एम.एस. अंसारी चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी, मोहन खत्री, कोषाध्यक्ष, आईआरसीएस उत्तराखंड, श्रीमती कल्पना बिष्ट, श्री पुनीत कौरा, अध्यक्ष, हिमालयन सोसायटी ऑफ थैलेसीमिक्स, दीपक सचिव, हीमोफिलिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दीप प्रज्वलित कर किया डॉ अमनदीप सिंह प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया अतिथियों का स्वागत डॉ. सायंतन, डीन और श्री भूपेंद्र, समन्वयक (एनएसएस, आईआरसीएस) डीबीयूयू द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा लगभग 375 यूनिट रक्तदान किया गया और देहरादून के विभिन्न अस्पतालों के ब्लड बैंकों राजकीय दून ब्लड बैंक सुभारती महंत इंद्रेश हॉस्पिटल हिमालयन हॉस्पिटल एवं आई एम ए ब्लडबैंक द्वारा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 एम एस अंसारी सचिव कल्पना बिस्ट मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मनोज गोविल मोहन खत्री डॉ0 शिफाअत अली जाहिद हुसैन जितेंद्र सिंह बुटोइया डॉ0 दीक्षा गुप्ता अंकिता रमेश प्रसाद रतूड़ी इत्यादि ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया। रक्तदान करने वाले सभी छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी के चेहरे पर परम संतुष्टि का अनुभव हो रहा था । 70 छात्र-छात्राएं हिमोग्लोबिन की कमी के कारण रक्तदान नहीं कर पाए। उन्हें रक्तदान ना करना पर अफसोस हो रहा था।