Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

बदरीनाथ धाम पहुंचे पीएमओ के अधिकारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी की मुलाकात

देहरादून, न्यूज़ आई : प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा, सलाहकार अमित खरे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल बृहस्पतिवार को विशेष विमान से बदरीनाथ धाम पहुंचे और दर्शन किए। बीकेटीसी के अधिकारियों ने उन्हें भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। पीएमओ कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान महायोजना के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने दिसंबर माह तक प्रथम व द्वितीय चरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। माणा रोड पर किए जा रहे झीलों के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने कहा कि बदरीनाथ का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। उन्होंने जिला प्रशासन समेत निर्माणदायी संस्थाओं को दिसंबर माह तक प्रथम व द्वितीय चरण के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि बदरीनाथ के साथ ही माणा गांव व उसके आसपास के क्षेत्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा, सलाहकार श्री अमित खरे, उप सचिव श्री मंगेश घिल्डियाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।