Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

उत्तराखण्ड में नई फिल्म नीति को मंजूरी मिलने पर फिल्म निर्माता निर्देशकों ने जताया आभार

देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखण्ड में नई फिल्म नीति को कैबिनेट में मंजूरी मिलने पर उत्तराखण्ड के फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों में उत्साह का माहौल हैं। इसी क्रम में आज सूचना भवन में सूचना अपर निदेशक श्रीमान आशीष त्रिपाठी जी व संयुक्त निदेशक सूचना श्रीमान नितिन उपाध्याय जी को उत्तराखंड में सबसे बेहतरीन फिल्म पॉलिसी लाने पर हमारे उत्तराखण्ड के फिल्म निर्माता निर्देशकों ने बधाई दी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया ।
इस दौरान बधाई देने वालों में कलर्ड चेकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निर्माता श्री वैभव गोयल जी, फिल्म निर्देशक कांता प्रसाद जी, पोथली फिल्म के निर्माता निर्देशक श्री रवि ममगाईं जी, अनन्या फिल्म्स के निर्माता व फिल्म एडिटर मोहित कुमार जी, फिल्म अभिनेता श्री बृजेश भट्ट जी, हमारे प्रोडक्शन हेड श्री क्षितिज सिंह जी, बेहतरीन रैपर निखिल नाहर जी, हाल ही में ऋषिकेश में शूट हो रही राजकुमार राव की बॉलीवुड फिल्म से जुड़े सहयोगी भी मौजूद रहे।