Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म “थैंक गॉड” जुलाई में सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अजय देवगन, रकुलप्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने रविवार को तय कर दी । यह फिल्म 29 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में सिद्दार्थ पुलिस अफसर की भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री नोरा फतेही भी स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगी । इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। अभिनेत्री रकुलप्रीत इस फिल्म के जरिये अजय देवगन के साथ एक बार फिर से स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले वह अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आ चुकी है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुलप्रीत पहली बार स्क्रीन साझा करेंगी। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।