Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण किया
  • उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति-मुख्यमंत्री
  • केंद्र सरकार से उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने का अनुरोध किया
  • 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी
  • सचिव पेयजल को जल जीवन मिशन के समयसीमा विस्तार हेतु भारत सरकार पत्र भेजने के निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कर रहे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक

ऋषिकेश, न्यूज़ आई। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति में जहां समाज का प्रत्येक व्यक्ति जूझ रहा है वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल क्षेत्र में जगह जगह पहुंचकर लोगों को जागरूक कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण से जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है श्री अग्रवाल उन लोगों के पास पहुंच कर उनका दुख दर्द बांट रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने खैरीकला क्षेत्र में पहुंच कर लोगों का हाल-चाल जाना एवं क्षेत्र की समस्याओं का भी संज्ञान लिया। वहीं श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों की माँग पर खैरीकला में आंतरिक सड़क निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 3 लाख 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में विकास कार्यों में भी विराम लगा है श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार के साथ जनता के प्रयासों से जल्द ही कोरोना का प्रकोप कम होगा एवं विकास कार्यों में तीव्रता आएगी। श्री अग्रवाल ने लोगों को सकारात्मक सोच के साथ धैर्य एवं आत्मविश्वास बनाए रखने की बात कही साथ ही सभी को सरकारी गाइडलाइन का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर खैरी कला के ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, मोर सिंह राणा, फतेह सिंह राणा, रघुवीर सिंह राणा, मंगल सिंह रावत, कैप्टन शीशपाल सिंह, महिमानंद भट्ट, चंद्रप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।