बीजेपी के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का हुआ निधन
देहरादून, न्यूज़ आई: बीजेपी के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है। विधायक गोपाल रावत कई दिनों से बीमार चल रहे थे और लगभग साल भर से मुंबई जाकर भी उन्होंने अपना इलाज कराया था। गोपाल रावत गंगोत्री से भाजपा विधायक थे उनके आकस्मिक निधन से भाजपा समेत पूरे प्रदेश को करारा झटका लगा है। वहीं शोक की इस घड़ी में प्रदेशभर से रावत परिवार को शोक संवेदना प्रकट की जा रही है।