Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत पहुंचे हल्द्वानी

देहरादून, न्यूज़ आई: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत गुरूवार की सांय हल्द्वानी पहुंचे। उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत भी पहुंचे। एफटीआई हैलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का विधायक बंशीधर भगत, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, कुलपति मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. ओपीएस नेगी, कुलसचिव एच.एस नयाल, दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, तरूण बंसल, अजय राजौर, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा, उपाध्यक्ष अल्प संख्यक अयोग मजहर नईम नवाब,पीआरओ विजय बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी परिषद गजराज बिष्ट, अध्यक्ष मण्डी समिति मनोज शाह, आयुक्त एवं सचिव मा. मुख्यमंत्री अरविन्द सिह हृयांकी, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बुके देकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री रावत ने इसके उपरान्त एफटीआई सभागार मे पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर बैठक मे प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, राजेन्द्र सिह बिष्ट, गोपाल रावत, साकेत अग्रवाल, अनिल कपूर डब्बू, मनोज जोशी, सुरेश तिवारी, योगेश रजवार, रविन्द्र क्वीरा, प्रमोद बोरा, खीम सिह बिष्ट, रवि क्वीरा, नीरज बिष्ट, प्रताप बिष्ट, सचिन साह, प्रदीप जनोटी, लक्ष्मण खाती,हरीश आर्या, मुकेश बोरा, चतुर सिह बोरा, आलम सिह नदगली, राहुल झिगरन, चन्दन बिष्ट, गोविन्द ताकुली, जगदीश बिष्ट, डा0 जेड ए वारसी, विरेन्द्र बिष्ट, हरीश नेगी के सहित मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, अपर जिलाधिकारी के एस टोलिया, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, लोनिवि ओम प्रकाश अलावा अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।