सीएम धामी ने भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण
देहरादून, न्यूज़ आई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काउ भी मौजूद थे।