Breaking News
  • पीएम मोदी की रैली के विपक्ष चारों खाने चित्त, जनता ने बता दिया क्या है चुनावी मुद्दा: सीएम धामी
  • पीएम मोदी ने कहा कि काम के लिए मेरा पल-पल आपके साथ है। मेरा पल-पल देश के नाम है
  • कमजोर सरकार का दुश्मनों ने उठाया फायदा….’, ऋषिकेश में मंच पर PM मोदी ने बजाया डमरू
  • आतंकवादियों को घर में घुस कर मारा…बोले पीएम मोदी-हमने लिए कड़े फैसले
  • रुद्रपुर रैली में पहुंचा बिहार का ‘हनुमान’, पीएम मोदी को मानता है अपना ‘भगवान’

भाजपा ने स्थापना दिवस पर दून में निकाला रोड शो, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून, न्यूज़ आई । भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में शोभायात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। देहरादून जीएमएस रोड पर मौजूद चौधरी फार्म हाउस में भव्य कार्यक्रम में संबोधन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून में सुनील उनियाल गामा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जीएमएस रोड से घंटाघर तक एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर और उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत से दूसरी बार लगातार बनी सरकार को लेकर जगह जगह पर लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत भी किया गया।
ऋषिकेश के रायवाला में स्थापना दिवस मनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में बताया गया कि 20 अप्रैल तक सामाजिक न्याय के मुद्दे पर पार्टी के द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे कि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को भलीभांति मिल सके। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का 42 वा स्थापना दिवस अपने आप में एक अहम स्थापना दिवस है, क्योंकि हाल ही में पार्टी ने चार राज्यों में जो प्रचंड बहुमत की जीत दर्ज की है। उससे कार्यकर्ताओं में एक जोश देखने को मिल रहा है, यह जोश वर्ष 2024 तक बरकरार रखना है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।. प्रत्येक कार्यकर्ता स्थापना दिवस को अपने अपने तरीके से मना रहा है। कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियां और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया है।