Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की

 न्यूज़ आई : कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बड़ा बयान दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की ओर से नेतृत्व के चेहरे को लेकर उन्होंने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास चेहरों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि अगर बुलडोजर ही कानून व्यवस्था संभाल रहा है तो पुलिस को नगर निगम, सिंचाई या पीडब्ल्यूडी महकमे के हवाले कर देना चाहिए. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ये भी कहा कि कांग्रेस के भीतर कुछ लोग हैं, जो पार्टी के भीतर रहकर दीमक की तरह उसे चाटकर बर्बाद करने की कोशिश में लगे हैं.