Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

16 दिसंबर को होगा टैलेंट हंट का ग्रैंड फिनाले, अभिनेता राहुल रॉय करेंगे शिरकत

देहरादून, न्यूज़ आई । बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की ओर से पिछले कई दिनों से टैलेंट हंट की ऑडिशंस चल रहे थे जिसमें अब तक 300 से भी अधिक प्रतिभागी प्रतिभा कर चुके हैं जिसमें से कुछ चयनित के बीच अब ग्रैंड फिनाले का आयोजन आगामी 16 दिसंबर को होने जा रहा है जिसको जज करने के लिए मुख्य रूप से सेलिब्रिटी जज के रूप में आशिकी फिल्म अभिनेता राहुल रॉय शिरकत करेंगे।
जानकारी देते हुए आयोजक गुरचरण लाल चढ़ाना जुल्फिकार टाइगर ने बताया कि इस “ऑडिशन” के आयोजन ने उत्तराखंड प्रदेश वासियों के लिए “सिने जगत” से जुड़े नाना प्रकार के व्यवस्थाओं जैसी ट्रांसपोर्ट,फूड इंडस्ट्री, एडवर्टाइजमेंट एंड मीडिया, लेबर, कैटरिंग, होटल इंडस्ट्री इत्यादिकी की दिशा में कई व्यवसाय की मौके खोल दिए हैं जिससे प्रसिद्ध प्रदेश के वीडियो को कई व्यवसाय के अवसर प्रदान होंगे। आयोजक गुरचरण लाल सदाना ने व्यक्तिगत बातचीत के दौरान समस्त उत्तराखंडी माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को “सिने जगत” की दिशा पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका मनोबल बढ़ाएं, विशेषकर वो माता-पिता जिनकी सिर्फ बेटियाँ हैं। उन्होंने कहा कि सारे माता-पिता को अपनी “रूढ़िवादी मानसिकता” को छोड़कर और उससे बाहर निकालकर अपने बच्चों को “सिने जगत” के रास्ते पर अग्रसर होने के लिए प्रेरणा देनी चाहिए ।