Breaking News
  • नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, मची अफरा-तफरी, 15 श्रमिक बुरी तरह झुलसे
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ ली बैठक
  • सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम-एसीएस राधा रतूड़ी
  • सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनायें दी
  • राज्य में दिसंबर माह में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल

बड़ी खबर : भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल

दिल्ली/देहरादून, न्यूज़ आई । भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए है। हरक ने बहू अनुकृति के साथ प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उनको विधिवत तरीके से कांग्रेस में सदस्यता दिलाई गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बहू या हरक में से कौन चुनाव लड़ेगा। तमाम उठापटक के बाद आखिरकार कांग्रेस के दरवाजे हरक सिंह रावत के लिए खुल ही गए।

हरक सिंह रावत ने कोंग्रेस जॉइन कर ली है। साथ ही उनकी पुत्रवधु और प्रसिद्ध मॉडल अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। दिल्ली में पूर्व सीएम और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार से बगावत करने वाले हरक सिंह रावत कई बार सार्वजनिक मंचों से माफी मांग चुके हैं।