Breaking News
  • प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, महाकुंभ में बनाए गए उत्तराखण्ड मण्डपम का किया अवलोकन
  • संतो के कुंभ में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का हुआ सम्मान
  • समान नागरिक संहिता लागू करने पर संत समाज ने प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान में संतों द्वारा आयोजित हुआ समानता के साथ समरसता कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन

बड़ी खबर : भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल

दिल्ली/देहरादून, न्यूज़ आई । भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए है। हरक ने बहू अनुकृति के साथ प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद उनको विधिवत तरीके से कांग्रेस में सदस्यता दिलाई गई। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बहू या हरक में से कौन चुनाव लड़ेगा। तमाम उठापटक के बाद आखिरकार कांग्रेस के दरवाजे हरक सिंह रावत के लिए खुल ही गए।

हरक सिंह रावत ने कोंग्रेस जॉइन कर ली है। साथ ही उनकी पुत्रवधु और प्रसिद्ध मॉडल अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। दिल्ली में पूर्व सीएम और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार से बगावत करने वाले हरक सिंह रावत कई बार सार्वजनिक मंचों से माफी मांग चुके हैं।