भाजपा के वरिष्ठ नेता और कैंट विधानसभा के विधायक हरबंस कपूर का हुआ निधन
देहरादून, न्यूज़ आई: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरबंस कपूर का आज निधन हो गया है। रविवार को सभी कार्यक्रमों मैं उन्होंने भाग लिया और रात्रि तक कपूर स्वस्थ थे। रात में सोने के बाद आज सुबह जब परिजन उनको जगाने कमरे में गए तो बताया गया है कि उनकी मृत्यु हो चुकी थी। हरबंस कपूर उत्तराखंड में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक थे, उत्तराखंड बीजेपी को उनके जाने से एक बड़ा झटका लगा है .