Breaking News
  • मजदूरों के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार
  • मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षाेल्लास से मनाई गयी इगास
  • मुख्यमंत्री ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आवास में किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी में सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. केल राहुल ने 65 और रोहित शर्मा 55 रनों से जीत में योगदान दिया. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. भारत को पहला झटका केल राहुल के रूप में 117 के स्कोर पर गिरा था. इसके बाद 135 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. भारत ने इस मैच को 16 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड ने 2020 में 15 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी.