IPL: 2021- दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा
मुंबई: IPL शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के दो मैच विनर गेंदबाज कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टिज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार 11 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की शानदार पेस बॉलिंग यूनिट उसे टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार बनाती है. दरअसल, कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टिज सात दिन के क्वारंटीन के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल सकेंगे.