Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए पीएम मोदी ने सभी नागरिकों से मांगे विचार

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महीने प्रसारित होने वाले अपने के लिए सभी नागरिकों से विचार देने का आग्रह किया है। इस बार मई 29 को ‘मन की बात’ प्रसारित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट में प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि, “मैं आप सभी को इस महीने के मन की बात के लिए अपने इनपुट साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं, जो 29 तारीख को होगा। मुझे नमो ऐप और माई गॉव पर आपकी टिप्पणियों की प्रतीक्षा है। आप चाहें तो अपना मैसेज रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं इस 1800-11-7800 नंबर पर।
मन की बात के लिए विचारों का साझा करने के लिए प्रधानमंत्री ने एक एप माई गवरमेंट की लिंक भी शेयर की है। इसको लेकर आगे कहा गया है कि, प्रधानमंत्री मोदी आपके लिए महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री आपको अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। ‘मन की बात’ के 89वें एपिसोड में उन्हें जिन विषयों पर बात करनी चाहिए, उन विषयों या मुद्दों पर हमें अपने सुझाव भेजें। अपने विचारों को रखने के लिए आप ‘ओपन फोरम’ या वैकल्पिक रूप से टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल कर सकते हैं और प्रधान मंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।