Breaking News
  • देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है
  • 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखण्ड में होंगे
  • स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की साइट्स को किया गया सुचारू
  • केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविकाः सीएम

मंत्री यतीश्वरानंद ने रोशनाबाद हॉकी स्टेडियम का नाम ‘वंदना कटारिया’ के नाम पर रखने की सिफारिश की

देहरादून,न्यूज़ आई। धामी सरकार टोक्यो ओलंपिक-2020 में गोल की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने वाली उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया को तीलू रोतैली पुरस्कार और 25 लाख रु देकर सम्मानित कर चुकी है। अब युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी है। सरकार जल्द हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम हॉकी स्टार वंदना कटारिया के नाम पर कर सकती है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने 13 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मांग की है कि वंदना कटारिया ने ऑलिंपिक में शानदार प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है और युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करने को रोशनाबाद स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर ‘वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम’ करना चाहिए।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदना कटारिया के घर पहुंचकर उनको तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही ऑलिंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन पर 25 लाख रु का चेक भी सौंपा। वंदना जब ऑलिपिंक खेल रही थी उस दौरान उनके परिवार पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और आतिशबाजी करने की दुखद घटना के बाद धामी सरकार और अधिक संजीदगी दिखा रही है। वंदना कटारिया 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी। वंदना 11 अगस्त को अपने गांव पहुँची थी और अब तीन दिन परिवार के साथ बिताकर दिल्ली लौट गई हैं।