Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

“मोदी की गारंटी” है कि आज का नया भारत पुनः “विश्व गुरू” के साथ-साथ “विश्व शक्ति” बनेगा : सीएम धामी

 देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे:आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में जनसभा को संबोधित किया। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा “इस ऐतिहासिक रैली में मैं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री मोदी समेत आप सभी लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आज बुलंदी की ओर बढ़ रहा है, अपने दस वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो “न भूतों न भविष्यती” हैं।” उन्होंने कहा कि मैं, इन दस वर्षों को “भारतवर्ष के नवनिर्माण” की “सफल यात्रा” के रूप में देखता हूं। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश जहां एक और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका हैं।”

पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि “मोदी की गारंटी” है कि आज का नया भारत पुनः “विश्व गुरू” के साथ-साथ “विश्व शक्ति” बनने के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है।” हमारी सरकार ने ऐसे निर्णयों को लेने का प्रयास किया है, जिन्हें पूर्व की सरकारों ने अपने स्वार्थ और तुष्टिकरण की सोच के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया था। वहीं सीएम ने कहा कि “कांग्रेस ने जनता को वर्षों तक केवल और केवल लूटने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचकर इतिहास रच चुका है, वहीं कांग्रेस अपने राजकुमार को बार-बार लॉन्च करने की असफल कोशिश करती रहती है।” जब मोदी जी कहते हैं, भ्रष्टाचार मिटाओ तो कांग्रेस कहती है मोदी को मिटाओ और गांधी परिवार बचाओ….”