Breaking News
  • डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की तैयारी का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में पास हुआ
  • सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, वित्त, गृह एवं खनन विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे
  • हरिद्वार में गंगा तट पर हाथों में मेडल लेकर खूब रोए खिलाड़ी, लोग भी हुए भावुक
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग

भारत में हमेशा फ्लॉप रही है न्यूजीलैंड टेस्ट टीम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में 25 नवंबर से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज में अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत भारी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्यूंकि अब तक न्यूजीलैंड ने भारत में कुल 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं लेकिन वह एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है. यहां तक कि 65 सालों में वह केवल 2 टेस्ट मैच जीत सकी है.
न्यूजीलैंड ने अपना पहला भारत दौरा साल 1955 में किया था. 5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी. तब से लेकर अब तक न्यूजीलैंड ने भारत में 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से 9 सीरीज भारत ने जीती हैं, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ हुई हैं. न्यूजीलैंड को एक भी सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई है. इन श्रृंखलाओं में कुल 34 मैच खेले गए इनमें भारत ने 16 मैच जीते हैं और 16 ड्रॉ रहे हैं यानी न्यूजीलैंड ने अब तक भारत में केवल 2 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है.