Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

भारत में हमेशा फ्लॉप रही है न्यूजीलैंड टेस्ट टीम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में 25 नवंबर से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज में अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत भारी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्यूंकि अब तक न्यूजीलैंड ने भारत में कुल 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं लेकिन वह एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है. यहां तक कि 65 सालों में वह केवल 2 टेस्ट मैच जीत सकी है.
न्यूजीलैंड ने अपना पहला भारत दौरा साल 1955 में किया था. 5 मैचों की यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी. तब से लेकर अब तक न्यूजीलैंड ने भारत में 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से 9 सीरीज भारत ने जीती हैं, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ हुई हैं. न्यूजीलैंड को एक भी सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई है. इन श्रृंखलाओं में कुल 34 मैच खेले गए इनमें भारत ने 16 मैच जीते हैं और 16 ड्रॉ रहे हैं यानी न्यूजीलैंड ने अब तक भारत में केवल 2 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है.