Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे लॉन बाल कैंप का निरीक्षण किया
  • उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति-मुख्यमंत्री
  • केंद्र सरकार से उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने का अनुरोध किया
  • 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी
  • सचिव पेयजल को जल जीवन मिशन के समयसीमा विस्तार हेतु भारत सरकार पत्र भेजने के निर्देश

यूपी में जाटों के बीच जनसंपर्क अभियान की कमान संभालेंगे संजीव बालियान !

नयी दिल्ली-किसान आंदोलन के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी जाट चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। पश्चिम यूपी में जाटों के बीच जनसंपर्क अभियान की कमान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान संभालेंगे। खास बात है कि जाटों की जिस खाप के संजीव बालियान हैं, उसी खाप से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के आवास पर पश्चिमी यूपी के सभी जाट नेताओं की बैठक ली। इस बैठक में कहा गया कि किसान आंदोलन के बहाने विपक्ष राजनीतिक हित साधने में जुटा है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद संजीव बालियान ने कहा कि नए कृषि कानूनों के बारे में गलतफहमियां दूर करने और किसानों को उनके फायदे बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
बालियान के घर हुई बैठक में यह भी कहा गया कि जगह-जगह पंचायतों के जरिए राकेश टिकैत जाटों का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी नेताओं को इस बारे में सोचना होगा और गांव-गांव जाकर जाटों को समझाना होगा। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दों और इस संबंध में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। यह बैठक संयुक्त किसान मोर्चा के गुरुवार को आयोजित होने वाले रेल रोको आंदोलन के ठीक एक दिन पहले हुई।
बैठक के बाद बालियान ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कायम गतिरोध तोड़ने का एक मात्र उपाय बातचीत है। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उनका रवैया गिद्ध जैसा है। बालियान ने कहा कि सरकार में होने के कारण हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम किसानों को आश्वस्त करें। किसानों से संपर्क कर कृषि कानूनों के बारे में उनकी आपत्तियां सुनने और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। लोकतंत्र में किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ चुनावों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट बीजेपी को वोट देते आए हैं और अब किसान आंदोलन के चलते जाट बीजेपी से अलग-थलग नजर आ रहे है। ऐसे में जाटों के बीच जाकर यह बताना होगा कि न तो नए कानून किसानों के खिलाफ हैं और न ही पार्टी किसान हितों के खिलाफ है। इसी के मद्देनजर पश्चिम यूपी की सभी खापों में बीजेपी पंचायतों के जरिए जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाटों के बीच व्यापक जनसंपर्क की रणनीति बनाई गई है। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि बीजेपी के सभी सांसद, विधायक और मंत्री जनसंपर्क अभियान तेज करेंगे। जाटों और किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाए जाएंगे।’
दरअसल दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले 3 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को शुरू में पाकिस्तान, खालिस्तान और फिर पंजाब से होते हुए केवल जाट आंदोलन बताकर इस आंदोलन को कम करने की कोशिश की गई ,लेकिन धीरे-धीरे इस आंदोलन में जुड़ते पश्चिम उत्तर प्रदेश ,हरियाणा और राजस्थान के जाटों को देखकर भाजपा की चिंता बढ़नी शुरू हुई है, जिसके बाद बीजेपी ने नए सिरे से किलेबंदी की कवायद शुरू कर दी है ,इसका कारण राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की 40 लोकसभा सीटें हैं ,जिनमें जाट प्रभावी भूमिका अदा करते हैं। माना जाता है कि इन 40 लोकसभा सीटों पर जाट मतदाता प्रभावी भूमिका अदा करते है।