सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की कही बात
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही, ऐसे में सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की बात कही है. गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल में से किसी एक को उतारने से पहले मयंक और गिल की जोड़ी को आजमाना चाहिए. भारत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही रोहित और गिल की जोड़ी के साथ खेलता आया है, लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी में तकनीकी गलतियां सामने आ रही हैं. गावस्कर का मानना है कि गिल और मयंक को साथ खिलाने से पता चल जाएगा कि किसकी बल्लेबाजी तकनीकी बेहतर है.
गावस्कर ने कहा, ‘मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए वास्तव में अच्छा काम किया है और दो बार पारी की शुरुआत करते हुए दोहरा शतक जड़ा है. यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई और जय शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच कराने की पहल की है, ताकि आप तय कर सकें कि गिल और अग्रवाल में से कौन भारत के लिए ओपनिंग कर सकता है.’