Breaking News
  • ज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का उद्घाटन
  • उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्रः भाजपा विधायकों ने गिनाईं उपलब्धियां, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
  • राज्य स्थापना की रजत जयंती के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐतिहासिक वक्तव्य
  • उत्तराखण्ड विधानसभा बनी देश की पहली संवैधानिक संस्था, जिसने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान का किया औपचारिक अभिनंदन
  • प्रधानमंत्री के विजन को मिला नया विस्तारः सीमांत क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा

आपदाग्रस्त थराली का सीएम धामी ने किया दौरा, प्रभावितों से की मुलाकात, मदद का दिलाया भरोसा

देहरादून, न्यूज़ आई : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को थराली पहुंचे. उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा किया. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से कुलसारी हैलीपैड पहुंचे. यहां से वे कार के जरिये थराली आपदा प्रभावितों के लिए बनाये गये राहत शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम धामी ने थराली बाजार पहुंचे. यहां उन्होंने हालातों को लेकर अपडेट लिया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली में आई भीषण आपदा पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा सरकार आपदप्रभावितो के साथ खड़ी है. आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ समेत आईटीबीपी की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावितों को हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया.

बता दें 22 अगस्त की रात थाना थराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने रात्रि में ही मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क किया. जिसके बाद लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कुज घटनास्थल पर मोर्चा संभाला.

इसके बाद जिला प्रशासन की टीम भी मौते पर पहुंची. दिन तक राहत बचाव कार्यों ने रफ्तार पकड़ी. चेपड़ों गांव में हेलीपैड बनाया गया. आपदा में घायल लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया. इसके बाद शाम होते होते सीएम धामी ने भी थराली को लेकर अपडेट लिया.

खुद सीएम धामी आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद सीएम धामी ने थराली समेत प्रदेश के अन्य आपदाओं में भी क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की.