यूसीसी महाकुंभ की तरह ही किसी से भेदभाव नहीं करता- सीएम धामी
देहरादून, न्यूज़ आई : देश में सबसे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कराने के बाद महाकुंभ पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी भी महाकुंभ की तरह लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं करता. कौन किस जाति का है, धर्म या संप्रदाय का है, इससे यह कानून परे है. सभी के साथ समान भाव रखता है. शादी के रजिस्ट्रेशन से लेकर तलाक तक, सबकुछ कोर्ट के आदेश पर ही हो सकेगा. बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं, सबको समान रूप से सम्मान और अधिकार दिए गए हैं. सीएम संत समाज की ओर से आयोजित समरसता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश के सभी राज्यों से आए साधु-संन्यासियों का मैं देव भूमि उत्तराखंड के सेवक के रूप में हृदय से आभार और अभिनंदन करता हूं. आज त्रिवेणी की पवित्र भूमि पर महामंडलेश्वर कैलाशानंद के सानिध्य में संतों का जो आशीर्वाद मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं.