Breaking News
  • ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ पुस्तिका का विमोचन
  • राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाया
  • मुख्यमंत्री का राज्यवासियों से आवाहन : रोजाना आधा घंटा करें व्यायाम, खाएं पौष्टिक आहार और नशे से रहें दूर
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी, भू-कानून, दंगा रोधी, नकल विरोधी कानून आदि पर चर्चा की
  • तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया घोषित

यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड के छात्र ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं में 99.53 फीसदी और 12वीं में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
इस साल कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई और तमाम राज्य के बोर्डों सहित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. इस कारण इस साल बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम के लिए 50:50 का फॉर्मूला तैयार किया था. जिसमें 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 9 के मार्क्स को दी गई है बाकी की 50 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को दिया गया है.