Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

एशिया कप के लिए विराट कोहली की टीम इंडिया में हुई वापसी

(स्पोर्ट्स डेस्क) : चार साल के लंबे अंतराल के बाद 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है. एशिया कप के लिए खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है. इसके साथ ही विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा देने की वकालत तेज हो गई है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि बतौर ओपनर विराट कोहली ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं, पार्थिव पटेल ने कहा कि विराट कोहली अगर ओपन करते हैं तो यह उनके लिए बेहतर रहेगा. पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ”ओपनिंग करने की वजह से विराट कोहली को अपने हिसाब से खेलने का मौका मिलेगा. विराट कोहली ने ब्रेक लिया है. ओपनिंग में आपको जीरो से गेम शुरू करना होता है. विराट कोहली ओपनिंग करते हुए 170 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. एक या दो विकेट गिरने के बाद ऐसा नहीं होता है.” हालांकि विराट कोहली के साथ एशिया कप के लिए केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है. केएल राहुल ही एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. लेकिन पार्थिव पटेल ने कहा, ”आपको विराट कोहली को फ्री होकर खेलने का मौका देना होगा. विराट पर कोई प्रेशर नहीं होना चाहिए. विराट 70 शतक लगा चुके हैं. आईपीएल में ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने बड़ी पारियां खेली हैं. विराट ओपनिंग करना पसंद करते हैं और वह अटैक करते हैं.”