Breaking News
  • हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश – राज्य में बनेगी सख्त एसओपी
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम.के.पी कॉलेज, देहरादून में आयोजित ’रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय के लिए “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर“ की होगी स्थापना
  • रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के जांच के आदेश, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए

उत्तराखंड में कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

देहरादून, न्यूज़ आई: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में कल यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होना है। उत्‍तराखंड की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए कल एक साथ मतदान होगा। बता दें कि राज्‍य में कुल 55 प्रत्‍याशी इन चुनावों में अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। वहीं कल यानी शुक्रवार को सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है. जिसके लिए राज्य के सभी जिलों की विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे और पार्टियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए.