Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

राहुल गांधी ने NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग की

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने NEET परीक्षा को स्थगित कर इसमें बैठने वाले छात्रों को निष्पक्ष अवसर देने की मांग की है। गांधी ने ट्वीट किया, “भारत सरकार छात्रों की परेशानी को लेकर आंखें मूंदे हुए है। नीट परीक्षा स्थगित करिए और छात्रों को परीक्षा में बैठने का निष्पक्ष मौका दीजिये।”
नीट परीक्षा 12 सितंबर को होनी है और उसी दिन सीबीएसई का भी एक पेपर है। छात्रों की मांग है कि उनकी दिक्कत को देखते हुए नीट परीक्षा की तिथि बदली जानी चाहिए। यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच गया लेकिन न्यायालय ने कहा कि इस बात को परीक्षा लेने वाली एजेंसी के सामने रखा जाना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने NEET एग्जाम को स्थगित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है.