Breaking News
  • प्रदेश में जमीनों की कीमत बढ़ने से हजारों विद्यालयों की भूमि पर माफिया की नजर
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तामली, (तल्लादेश) चंपावत में आयोजित दशहरा महोत्सव में प्रतिभाग किया
  • डम्पिंग जोन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बीआरओ, एनएचआईडीसीएल एवं पीडब्ल्यूडी के साथ महत्वपूर्ण बैठक
  • देवभूमि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, राज्य वासियों को करेंगे संबोधित !

देहरादून, न्यूज़ आई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 6 महीने बाद होने हैं, लेकिन अभी से भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के उत्तराखंड में दौरों की सूची बनानी शुरू कर दी है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड पहुंचने जा रहे हैं। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के उत्तराखंड में दौरे तय होने लगे हैं। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड में कार्यक्रमों से होगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब राज्य स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री उत्तराखंड में लोगों को संबोधित करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलमार्ग, ऑल वेदर रोड, कुमाऊं-गढ़वाल रेल लाइन सहित तमाम योजनाओं पर भी बातचीत करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।