Breaking News
  • वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
  • 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देशः
  • सैनिक पुत्र धामी के नेतृत्व में सैनिकों एवं उनके परिजनों के उत्थान के लिए लगातार हो रहे हैं कार्य
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया
  • मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली

UP: आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे: मायावती

बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला है. प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और साथ ही अगले साल बसपा की सरकार बनाने का दावा किया. मायावती ने दावा किया कि प्रबुद्ध वर्ग के लोगों बसपा की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. मायावती ने कहा कि पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने ब्राह्मण समाज के लोगों को दलितों की तरह कभी भी गुमराह ना होने वाला और ना किसी के बहकावे में या प्रलोभन में ना आने वाले समाज बनाने का प्रयास किया है. अगर ऐसा संभव हुआ तो हमारी पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव में 2007 की तरह पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता है. मायावती ने कहा कि मुझे दलित वर्ग पर हमेशा से ही गर्व रहा है. दलित वर्ग ने बिना गुमराह व बहकावे में ना आकर पार्टी के कठिन से कठिन दौर में भी बसपा का साथ नहीं छोड़ा है. ये लोग मजबूत चट्टान की तरह हमेशा अपनी पार्टी के साथ खड़े रहे.
मायावती ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि बसपा से जुड़े अन्य सभी वर्गों के लोग भी इनकी तरह अब आगे की तरह गुमराह नहीं होंगे और न किसी के बहकावे में आएंगे. इन्हें पता होना चाहिए कि पिछले कुछ सालों में सपा या बीजेपी सरकार में जातिवादी, संकीर्ण और पूंजीवादी सोच होने के कारण गरीब, मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों, छोटे व्यापारियों के साथ-साथ दलितों पिछड़ों व प्रबुद्ध वर्ग में से ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है. इससे दुखी होकर ब्राह्मण समाज के लोग खुलकर कह रहे हैं कि सभी सरकारों की तुलना में बसपा का शासन सबसे अच्छा रहा है. लेकिन हमने बीजेपी के प्रलोभन और वादों के बहकावे में आकर इस बार इनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर बड़ी गलती की है. जबकि बसपा सरकार ने ब्राह्मण समाज के लोगों की सुरक्षा, सम्मान व तरक्की के लिए हर स्तर पर कई ऐतिहासिक काम किए हैं. साथ ही इन पर कोई जुल्म नहीं होने दिया.