सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट
(बॉलीवुड डेस्क): बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले काफी दिनों से फिल्म ‘72 हूरें’ को लेकर विवाद चल रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट कर दिया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सीबीएफसी द्वारा ’72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट न दिए जाने से इस फिल्म के निर्माता अशोक पंडित काफी नाराज भी हुए थे। अब खबर आ रही है कि सीबीएफसी ने फिल्म का प्रमाणन देने से इंकार कर दिया है।