Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

मुख्यमंत्री से मिले राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि

देहरादून, न्यूज़ आई: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में काशीपुर जसपुर एवं रूद्रपुर क्षेत्र के राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने राइस मिलर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि राइस मिलर्स के अनुरोध पर राइस क्रय क्षमता में बढ़ोत्तरी तथ अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु सचिव खाद्य को भी निर्देश दिये है।
इस अवसर पर राइस मिलर्स एसोसिएशन के श्री सचिन गोयल, राजेश डाबर, निकेश अग्रवाल, राजीव अर्ग्रवाल, अनिल नारंग, बरूण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।