Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

विकास पुरुष, नवभारत के निर्माता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी का देव भूमि आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन: नरेश बंसल

देहरादून, न्यूज़ आई: राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी 4 दिसंबर को देवभूमी उत्तराखंड आगमन हो रहा है । सासंद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देहरादून के परेड मैदान मे देवभूमी उत्तराखंड को 18000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे व आयोजित विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है । मोदी जी उत्तराखंड को संवारने का काम निरंतर कर रहे हैं । उनके नेतृत्व मे देश व उत्तराखंड निरंतर संवर रहा है। आज विश्व मे भारत की पहचान मजबूत हुई है । विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत 125 करोड़ से अधिक वैकसीनेशन हो चुका है।
सासंद बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली को सफल बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है । सभी के सामुहिक प्रयास से ऐतिहासिक रैली का आयोजन होगा । मोदी जी के ओजस्वी विचारों को सुनने को उत्तराखंड की जनता इंतजार कर रही है । सभी और जोर शोर से प्रचार चल रहा है । सभी पूरे जोश के साथ तैयारी में लगे हैं । उन्होंने सभी से आवाह्न किया कि अधिक से अधिक संख्या में रैली मे पहुँच मोदी जी के ओजस्वी विचारों को सुने।