कोहली ने आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिटेन किये जाने पर जताई खुशी
नई दिल्ली। विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिटेन किये जाने पर खुशी जताई है। कोहली ने भारत की अपनी माइक्रोब्लागिंग साइट कू पर लिखा, इस अद्भुत टीम के साथ एक विशेष लगाव है। यात्रा जारी है। वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब फ्रैंचाइजी को छोड़ने को लेकर कू पर लिखा, “पंजाब किंग्स के साथ यह एक अच्छी यात्रा थी, प्यार के लिए धन्यवाद दूसरी तरफ मिलते हैं। बता दें कि आईपीएल 2021 सीजन के बीच में कोहली ने घोषणा की थी कि वह 2022 से फ्रैंचाइजी का नेतृत्व नहीं करेंगे। शुरुआत से ही टीम के साथ रहे कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। मैक्सवेल, जिन्हें पिछले सीजन में टीम ने साइन किया था, 11 करोड़ रुपये के टैग के साथ बोल्ड ब्रिगेड के साथ बने हुए हैं। सिराज, जो 2018 से टीम के साथ है, आरसीबी के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि में खेलेंगे।