Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ बदलाव जरुरी: लक्ष्मण

मुंबई। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजी का क्रम कैसा होना चाहिए, इसके लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने कहा कि द्रविड़ और कोहली को सही निर्णय लेते हुए कानपुर में डेब्यू टेस्ट में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अय्यर ने कानपुर में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 105 और 65 रन बनाए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वह अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक और अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। डेब्यू पर अय्यर के शानदार प्रदर्शन ने कोहली की वापसी के साथ टीम क्रम में एक पहेली खड़ी कर दी है।
लक्ष्मण ने अपनी राय देते हुए कहा कि “मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय बल्लेबाजी का क्रम कैसे आकार लेता है, यह कहना मुश्किल होगा, लेकिन मेरा मानना है कि दोनों पारियों में मयंक अग्रवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह क्रीज पर असहज लग रहे थे। चेतेश्वर पुजारा में ओपनिंग करने की क्षमता है, उन्होंने पहले मैचों में पारी की शुरुआत की है। नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे को भेजा जा सकता है, विराट कोहली नंबर 4 पर आ सकते हैं और श्रेयस अय्यर को पांच नंबर पर भेजा जा सकता हैं क्योंकि आप उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह एक कठिन फैसला है जिसे राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को लेना होगा। मुझे उम्मीद है कि वह इस फैसले को जल्द लेंगे और सही फैसला लेकर श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को नजरअंदाज न किया जाए।”