Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

एलेक्स कैरी ने टेस्ट पदार्पण पर सबसे ज्यादा कैच लेने का बनाया रिकॉर्ड

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने शनिवार को टेस्ट पदार्पण पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया। कैरी ने यहां गाबा, ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में कुल आठ कैच लपके। नतीजतन, उन्होंने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में अपने पदार्पण पर सात कैच लपके थे। क्रिस रीड, ब्रायन टैबर, चमारा दुनुसिंघे, पीटर नेविल और एलन नॉट ऐसे ने भी अपने टेस्ट पदार्पण पर सात कैच लपके थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां गाबा, ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
20 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एलेक्स केरी (9) और मार्कस हैरिस (9*) ने केवल 5.1 ओवर में जीत दिला दी। चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।