टीम इंडिया पर भारी पड़ रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट !
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका ये तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने ट्रेंट ब्रिज और लॉर्ड्स टेस्ट में भी शतक बनाया था. रूट ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 121 रन बनाए. ये उनके करियर का 23वां शतक है. रूट का भारत के खिलाफ ये 8वां शतक है. वह स्टीव स्मिथ, विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं , रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक जड़े हैं.