जो रूट का धमाकेदार फॉर्म जारी, पहली पारी में 345 रन की बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान टीम का पलड़ा बेहद मजबूत हो गया है. इंग्लैंड पहली पारी में 345 रन की बढ़त हासिल कर चुका है. अब टीम इंडिया के लिए मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन नज़र आ रहा है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी को सिर्फ 78 रन पर ही ढेर कर दिया था. मैच का दूसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए. जो रूट का धमाकेदार फॉर्म जारी है. उन्होंने एक बार फिर कमाल की पारी खेली है. इंग्लैंड के इस कप्तान ने शतक जड़ा है. उनके करियर का ये 23वां शतक है.