Breaking News
  •    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सम्पूर्ण विधि-विधान से देवी स्वरूपा कन्याओं का किया पूजन 
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी हेलीपैड पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का किया स्वागत
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी को किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है
  • प्रदेश के विकास हेतु हमारी नीति और नीयत है स्पष्ट :मुख्यमंत्री

टीम इंडिया आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वन-डे सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेटस पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो जारी किया है.
अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी बल्लेबाजी की तकनीक के बारे में समझाते नजर आए. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को कैचिंग प्रैक्टिस भी करवाई. बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ अपने कैप्शन में लिखा, “बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फ़ील्डिंग तैयारी और ज्यादा तैयारी हो रही है. टीम इंडिया आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.”