यूरो कप के फाइनल में इटली की शानदार जीत
यूरो कप के फाइनल में इटली की शानदार जीत हुई। इटली ने इंग्लैंड को हराकर उसका 55 साल पुराना सपना तोड़ दिया। इटली की जीत के साथ ही जहां उसके समर्थक खुशी से फूले नहीं समा रहे थे तो वहीं, इंग्लैंड समर्थक काफी मायूस नजर आए।
फाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा, लेकिन अंत में इटली की जीत हुई. दोनों ही टीमों ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अंत में पेनल्टी शूटआउट में इटली ने बाज़ी मार ली. 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजा निकलाने के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें इटली की जीत हुई.