Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

16 साल की उम्र से कर रही हैं काम नोरा फतेही

नोरा फतेही आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. लेकिन नोरा फतेही के लिए उनका अब तक का सफर आसान नहीं रहा हैं. नोरा फतेही ने भारत आकर खूब स्ट्रगल किया लेकिन भारत आने से पहले भी उनकी जिंदगी कुछ आसान नहीं थीं. नोरा फतेही भारत आने से पहले मोरक्को में थीं और वहां उन्हें काफी कम उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था.
नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में खुद अपने स्ट्रगल को लेकर काफी बात की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह उन्हें बॉलीवुड में ये मुकाम मिला और इसके लिए उन्होंने कितना मुश्किलों भरा सफर तय किया. नोरा फतेही ने बताया था कि वो 16 साल की उम्र से काम कर रही हैं. दरअसल, नोरा फतेही के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लिहाजा जब वो 16 साल की थीं तब उन्होंने अपने स्कूल के पास वाले मॉल में सेल्सगर्ल की नौकरी की थी. लेकिन जब नोरा बड़ी हुई तो उन्होंने कुछ और करने की ठानी और इसके लिए उन्होंने भारत को चुना.