Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया

देहरादून, न्यूज़ आई । जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज का निरीक्षण करते हुए मतगणना तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को मतगणना स्थल पर होने वाले सभी व्यवस्थाएं एवं अवस्थापना का कार्य कल 8 मार्च 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ईटीपीबीएस की काउटिंग हेतु बनाए गए टेबल पर कम्प्यूटर व लैपटॉप आदि व्यवस्थाएं पूर्ण करने तथा इन्टरनेट स्पीड, अन्य व्यवस्था आदि की समय से जांच करने तथा वैकल्पिक व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थल पर लगने वाले सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, मिसूरी नरेश दत्त दुर्गापाल, राजपुर रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता लो.नि. वि. डी. सी नौटियाल, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज राजेश ममगाईं, रिटर्निंग अधिकारी सहसपुर लतिका सिंह,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलयाल, नोडल पोस्टल बैलेट डॉ0 विद्यासागर कापरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।