Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

डोईवाला इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विरोध उग्र, जनसभा के लिए पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

देहरादून, न्यूज़ आई : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत आज डोईवाला में सरकार की ओर से प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में प्रदेशभर के किसानों की मौजूदगी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भूमि बचाओ, घर गांव बचाओ मुहिम को लेकर डोईवाला में हो रही किसान महापंचायत में भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कार्यक्रम में पहुंच गए हैं और विरोध में ग्रामीणों के आंदोलन को अपना समर्थन देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रदेशभर के किसान इस जनसभा में पहुंचे और सरकार की इस योजना का विरोध किया। सरकार की ओर से प्रस्तावित नई टाउनशिप के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के गठन के पश्चात मंगलवार को प्रभावित विभिन्न गांव के 31 लोगों का चयन कर कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसके पश्चात ब्लॉक परिसर में कोर कमेटी की बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए।