Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाला बनेंगे 9वें गेंदबाज

(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है. इस टेस्ट सीरीज में लंबे आराम के बाद रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी रेस्ट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह सीरीज खास है, क्योंकि वह अपना नाम दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार करने से कुछ विकेट दूर हैं. टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा समय में बेस्ट स्पिनर्स में शुमार अश्विन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि पर नजर गढ़ाकर बैठे होंगे. वह 500 टेस्ट विकेट पूरे करने से मात्र 11 विकेट दूर हैं. रेड बॉल क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए मशहूर यह ऑफ स्पिनर पहले टेस्ट मैच में ही यह कमाल कर सकता है. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि वह पेसर्स की मददगार पिच पर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं या नहीं. अश्विन अब तक वह 94 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 489 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं.  11 विकेट लेते ही अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के 500 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इससे पहले यह कमाल दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले कर चुके हैं. वह भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट लेने में कामयाब रहे. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, टॉप विकेट टेकर्स में वह चौथे नंबर पर आते हैं.