Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित गणमान्य बने कपाट खुलने के साक्षी
  • मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए प्रशासन की ओर से तैयार गर्म जैकेट, यात्रा गाइडलाइन एवं बीमा योजना की लांच
  • मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित

डेविड वॉर्नर ने अचानक वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

(स्पोर्ट्स डेस्क) : डेविड वॉर्नर ने अचानक से वनडे क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे. पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया. इन्हीं सबके बीच वॉर्नर ने बताया कि अपने करियर में उन्हें किस गेंदबाज़ को खेलना सबसे मुश्किल लगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी. यह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट होगा. साथ ही डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कहने का फैसला किया है. हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डेविड वॉर्नर खेलते नजर आ सकते हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन पाकिस्तान की सरजमीं पर होना है. डेविड वॉर्नर ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया को मेरी जरूरत होगी तो मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहूंगा.