Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में प्रदान किये 187 नियुक्ति पत्र
  • धामी 2.0 एक साल का रिपोर्ट कार्ड, नकलरोधी कानून से लेकर समान नागरिक संहिता तक बड़े फैसले
  • योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर दिया जाए ध्यान- मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
  • उत्तराखंड में तस्करी पर रोक लगाने को सस्ती होगी शराब, नई आबकारी नीति में किए गए कई नए प्राविधान

कोविशील्ड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कोवैक्सीन को भी दी मंजूरी

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोमवार को भारत में विकसित कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही व्यापक स्तर पर प्रयोग की जा रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे चुका है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अभी तक भारत में विकसित कौवैक्सीन को मंजूरी नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के दवा और चिकित्सा उपकरण नियामक टीजीए (थेराप्यूटिक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब कोवैक्सीन ले चुके यात्रियों को बिना रोक-टोक के ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अलावा मॉरिशस, ओमान, फिलीपींस, नेपाल, मेक्सिको, ईरान, श्रीलंका, ग्रीस, एस्टोनिया और जिंबावे से कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।