Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

कोविशील्ड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कोवैक्सीन को भी दी मंजूरी

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सोमवार को भारत में विकसित कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही व्यापक स्तर पर प्रयोग की जा रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया पहले ही कोविशील्ड को मंजूरी दे चुका है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अभी तक भारत में विकसित कौवैक्सीन को मंजूरी नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के दवा और चिकित्सा उपकरण नियामक टीजीए (थेराप्यूटिक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने ट्वीट कर कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। अब कोवैक्सीन ले चुके यात्रियों को बिना रोक-टोक के ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के अलावा मॉरिशस, ओमान, फिलीपींस, नेपाल, मेक्सिको, ईरान, श्रीलंका, ग्रीस, एस्टोनिया और जिंबावे से कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।