Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी को किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है
  • प्रदेश के विकास हेतु हमारी नीति और नीयत है स्पष्ट :मुख्यमंत्री
  • जन भावनाओं का सम्मान तथा जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है : मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में प्रदान किये 187 नियुक्ति पत्र

धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम का घमंड किया चकनाचूर!

नई दिल्ली: विराट कोहली की टीम इंडिया ने इंग्लैंड को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में 151 रनों से मात दी. इस मैच में एक समय इंग्लैंड आराम से जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने कई मौकों पर मैच को पलट कर रख दिया.
लॉर्ड्स में इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम का घमंड चकनाचूर कर दिया.
भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, लेकिन मोहम्मद सिराज की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को 120 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. सिराज ने जेम्स एंडरसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी समाप्त कर दी और अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी. एंडरसन जैसे ही आउट हुए, वैसे ही सिराज स्टम्प लेकर भागने लगे. उनके साथ पूरी टीम भी मैदान पर दौड़ने लगी.