Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

भारतीय जनता पार्टी किसानों का सम्मान करती है: मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में अलीगढ़ और एटा जनपदों की लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर अब अलीगढ़ का रामघाट रोड रामघाट कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से अलीगढ़ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में कमल खिला रहेगा और 2027 में भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे हैं प्रधानमंत्री ने इस विषय को लेकर आंदोलन था उस कानून को वापस ले लिया है और देश का किसान खुशी मना रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो सरकार को काम करना था वह सरकार ने कर दिया. आज रामघाट रोड रामघाट कल्याण मार्ग किया गया है. राकेश टिकैत के बयान पर मैं कोई जवाब नहीं दूंगा. भारतीय जनता पार्टी किसानों का सम्मान करती है. उनकी आमदनी बढ़ाने का काम करती है. उनके हितों की रक्षा करती है. जो भी किसान नेता है. उनसे अपील है कि कृषि क़ानूनों को लेकर जो आंदोलन था, अब फैसले का स्वागत करते हुए आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए.