Breaking News
  • केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड अग्निशमन के लिए स्वीकृत किए 71 करोड़ रूपये
  • उत्तराखण्ड में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र
  • भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में खोले जाएंगे नए फायर स्टेशन
  • बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर से भेंट और पूजा सामग्री लेकर सिलक्यारा पहुंचे मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू 

भारतीय जनता पार्टी किसानों का सम्मान करती है: मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में अलीगढ़ और एटा जनपदों की लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर अब अलीगढ़ का रामघाट रोड रामघाट कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से अलीगढ़ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में कमल खिला रहेगा और 2027 में भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे हैं प्रधानमंत्री ने इस विषय को लेकर आंदोलन था उस कानून को वापस ले लिया है और देश का किसान खुशी मना रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो सरकार को काम करना था वह सरकार ने कर दिया. आज रामघाट रोड रामघाट कल्याण मार्ग किया गया है. राकेश टिकैत के बयान पर मैं कोई जवाब नहीं दूंगा. भारतीय जनता पार्टी किसानों का सम्मान करती है. उनकी आमदनी बढ़ाने का काम करती है. उनके हितों की रक्षा करती है. जो भी किसान नेता है. उनसे अपील है कि कृषि क़ानूनों को लेकर जो आंदोलन था, अब फैसले का स्वागत करते हुए आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए.