Breaking News
  • धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
  • उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल
  • गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी’ को बताया उत्तराखंड के खान-पान को समर्पित एक अभूतपूर्व मौलिक योगदान
  • मुख्यमंत्री ने हिमालय के संरक्षण के लिये बतायी सामूहिक प्रयासों की जरूरत
  • हिमालय की सुन्दरता तथा जैव विविधता को संरक्षित रखना हमारा दायित्व-मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर: देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल टूटा

देहरादून, न्यूज़ आई: राजधानी देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल तेज बरसात में टूट गया है। पहाड़ों पर भारी बारिश से देहरादून ऋषिकेश की सभी नदियां उफान पर हैं। वहीं ऋषिकेश- रानीपोखरी देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित रानीपोखरी के पास बना पुल बीच से बह गया। जिसमें कई गाड़ियां आवाजाही करते हुए नीचे गिर गई।
आपको बता दें कि ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर एयरपोर्ट से थोड़ी पहले एक लंबा सा पुल बना हुआ है जो कि बारिश के तेज बहाव में बीच से बह गया है। जिससे देहरादून रानीपोखरी ऋषिकेश मार्ग बाधित हो गया है।
दरअसल यह पुल दिन में काफी व्यस्त रहता है और उसमें कई गाड़ियाों की आवाजाही होती रहती है। हालांकि अभी आकलन नहीं हो पाया है की जो गाड़ी वही है उसमें कितने लोग लापता हैं अथवा घायल हैं।